Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई अच्‍छी खासी गिरावट, जानिए क्‍या रहे आज के दाम

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई अच्‍छी खासी गिरावट, जानिए क्‍या रहे आज के दाम

newimg/17022020/17_02_2020-gold2_20038452.jpg
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने के भाव में सोमवार को 233 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 41,565 रुपये पर आ गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजार के कमजोर रहने के चलते सोने में यह गिरावट दर्ज की गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, सोना पिछले सत्र में 41,798 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसमें भी 233 रुपये की गिरावट आई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस को इलाज योग्य बताने के बाद से सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है।

सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी का भाव 157 रुपये की गिरावट के साथ 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। पिछले सत्र की बात करें, तो चांदी 47,327 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

केडिया एडवाइजरी के अनुसार, सोने-चांदी का हाजिर भाव सोमवार दोपहर निम्न बना हुआ था-

वैश्विक बाजार में भी सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी स्थिर बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सोमवार को 1,579 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। मसीएक्स एक्सचेंज पर वायदा भाव की बात करें तो सोमवार दोपहर तीन अप्रैल 2020 का सोना 40,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और पांच जून 2020 का सोना 40,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच मार्च 2020 की चांदी 46,217 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Comments

Popular posts from this blog

How to start a Kitchen Blog

Essay On Cricket for Students and Childrens.