पंजाब के गुरदासपुर में हिंदू नेता पर बरसाईं ताबड़तोड़ 10 गोलियां, हालत गंभीर, साथी की मौत

पंजाब के गुरदासपुर में हिंदू नेता पर बरसाईं ताबड़तोड़ 10 गोलियां, हालत गंभीर, साथी की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर Updated Mon, 10 Feb 2020 10:35 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
कस्बा धारीवाल के डडवां रोड पर सोमवार देर शाम दो अज्ञात हमलावरों ने शिवसेना हिंदुस्तान उत्तर भारत के यूथ विंग के प्रमुख हनी महाजन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इसमें महाजन के साथी की मौत हो गई जबकि वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गए। हनी को पिछले साल सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई थी। एजेंसियों की समीक्षा के बाद तीन महीने पहले ही उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी।
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग पौने छह बजे हनी महाजन अपने साथी अशोक महाजन की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो युवक स्विफ्ट कार में आए और आते ही दोनों पर करीब दस फायर किए। इस फायरिंग में अशोक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हनी महाजन की टांगों पर चार गोलियां लगीं। 

वहीं, फायरिंग के बाद आरोपी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया जहां से हनी महाजन को एस्कॉर्ट अस्पताल अमृतसर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हनी और अशोक की उम्र 38 साल के करीब बताई जा रही है। 

साथी की दुकान पर बैठा था हनी
आईजीपी बार्डर रेंज सुरेन्द्र पाल सिंह परमार ने बताया कि हनी महाजन अपनी दुकान बंद कर अशोक की दुकान पर चला गया था।  वहीं पुलिस ने पूरे जिले की नाकाबंदी कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैंै

Comments

Popular posts from this blog

How to start a Kitchen Blog

Essay On Cricket for Students and Childrens.